दोस्तों अगर आपसे कोई पूछता है कि ईमेल क्या है? और जीमेल क्या है? जिनको नहीं पता है उनको मै बता देता हूँ.

पहले के टाइम मे क्या होता था कि जब हमें कोई भी संदेश किसी को पहुचाना होता था तो हम डाक विभाग का सारा लेते थे.हमे एक लेटर लिखना होता था और डाक विभाग का डाकिया हमारे लेटर को दूसरी जगह पहुचाता था. यही इतना ही अंतर डाकिया मे और हमारे लेटर मे है इतना ही ईमेल व जीमेल मे है.अब समझते हैं आसान भाषा में


ईमेल क्या है? 





ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है यानि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कोई भी संदेश भेजा या मंगाया जाता है उसे हम ईमेल कहते हैं. ईमेल बनाने के लिए हमें वेबसाईट की जरूरत होती है जिसमें काफी लोग जो है वो E-mail या Yahoo यूज़ करते हैं. काफीं ऐसी वेबसाईट है उनसे आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं.


जीमेल क्या है? 



जीमेल एक ईमेल सर्विस है जो कि गूगल द्वारा बनाया गया है और फ्री है. इसका इस्तेमाल आप किसी को भी ईमेल भेजने के लिए कर सकते हैं यानि कि अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास मे एक सर्विस होना चाहिए जिस की मदद से ईमेल को भेज सकते हैं खत (संदेश) को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाना जीमेल का काम है.