Micromax देगी चीनी मोबाइल कंपनियों को जबर्दस्त टक्कर, जानें क्या है सॉलिड प्लान





देश मे सस्ता और बेहतर 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के रेस मे अब भारत की देशी कंपनी Micromax भी आई है. जहाँ Micromax 5G ऐलान से ही विदेशी कंपनीया शख्ते मे आ गयी है तो वही Micromax इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है बाजार में 5G फोन लाने के ऐलान के बाद माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार पर कब्जा करने के लिए बडे राज्यों में मोबाईल स्टोर्स से टाइप शुरू कर दिया है.

 बता दे कि सोशल मीडिया ट्विटर के जरिये कंपनी ने पोस्ट जारी करते हुए बताया की कर्नाटक, गुजरात, असम और महाराष्ट्र के सभी बडे मोबाईल स्टोर्स में micromax के फोन उपलब्ध हो चुकें है.

 तो वही कंपनीया राज्यों मे स्टोर्स तक रिच बढाने के लिए ट्विटर पर एच टैग #inyourcity चलाकर ग्राहकों से राय ले रही है तो ग्राहक भी कंपनी के intersection section मे बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं और 5G फोन के फिचर्स व मोबाईल स्टोर्स को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं. लंबे समय के बाद भारतीय बाजार मे वापसी कर रही micromax के इस दाव से लगभग सभी विदेशी कंपनीयों को होश उडे है.

 ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि micromax भारत मे सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन लाने वाली पहली कंपनी थी ऐसे में माइक्रोमैक्स वापसी इस समय सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन बेचने का दावा करने वाली चाईनीज कंपनी vivo और realme के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. 

क्योंकि माइक्रोमैक्स को ग्राहक सस्ते दाम के साथ बेहतरीन फिचर्स देने के लिए पहले से ही पंसद करते हैं ऐसे में भारतीय बाजार मे इन कंपनीयों की इस कंपनी के साथ सीधी टक्कर होनी तय मानी जा रही हैं आपको बता दे कि भारत मे अब तक लॉन्च हुए Realme के 5g फोन x7 5g का दाम 20000 रुपये है तो वही vivo के 5g फोन v20 pro का दाम 29000 रु है तो अगर माइक्रोमैक्स को भारत के बाजार मे दुबारा अपनी पकड़ बनानी है तो इन कंपनियों से सस्ता फोन बाजार मे लाना होगा.