रिलायंस की शुरुआत करने वाले धीरुभाई अंबानी ने कुछ साल पहले एक सपना देखा था कि हर भारतीय के हाथ में मोबाइल हो पर परेशानी ये थी की उस समय विदेशी टेलिकॉम कंपनीया outgoing calls के साथ incoming के लिए भी पैसे वसूल ती थी उस वक्त रिलायंस ने विदेशी कंपनियों कि नींद उडाते हुए call दर इतनी सस्ती कर दी कि बाकी कंपनीयों को भी झुकना पड़ा और अब रिलायंस जियो एक से एक प्लान लेकर आ रही है जिससे दूसरी कंपनीयों की नींद उड़ गई है. 




पिछले कुछ दिनो से जियो ग्राहको को लुभाने के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ Offer का ऐलान कर रहा है लेकिन इस बार रिलायंस जियो ने एक नही, दो नही, तीन नही, चार नही बल्कि पांच ऐसे सस्ते डेटा प्लान लॉन्च किया है. जिससे भारतीय टेलिकॉम बाजार मे लंबे समय से राज कर रही दूसरी कंपनीयों की समस्या बढ सकती है. 

जियो ने जिन पांच डेटा प्लान को लॉन्च किया है उनकी शुरुआत ही कीमत 22 रु से लेकर 152 रु तक है इन प्लान कि कीमत 22रु, 52रु, 72रु, 102रु और 152रु है और सबसे खास बात ये है कि सभी प्लान मे हाई स्पीड डेटा मिलेगा जिनकी वैलिडिटी 28 दिन होगी अब एक एक करके विस्तार से बताते है.


 इन प्लान मे आपको क्या बेनिफिट मिलने वाला है अगर आप 22रु वाला प्लान ले रहे हो तो इसमें कुल 2Gb 4G हाई स्पीड डेटा मिलेगा इसके अलावा 52 रु मे 6gb 4G हाई स्पीड डेटा मिलेगा और 72रु रोजाना 500mb महीने मे 14gb मिलेगा वही 102 रु मे रोजाना 1gb महीने मे 28 जीबी डेटा होगा, 152रु वाले प्लान मे रोजाना 2gb महीने मे 56 जीबी मिलेगा. 

डेटा खत्म होने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट चलेगा सभी प्लान मे जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है और सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी. ये सभी प्लान यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिए गए है यानि अगर आप इन offers का फायदा उठाना चाहता है तो आप इन प्लान को सलेक्ट कर सकते है.