व्हाट्सएप के बेहतरीन फिचर्स की वजह से मेसेजिंग एप के तौर पर व्हाट्सएप को पूरी दुनिया मे पसंद किया जाता है बात अगर फिचर्स कि कि जाए तो whatsApp का कोई मुकाबला नही पर wtsapp मे ऐसी भी कई समस्याएं है. 






जिनका सामना यूजर्स को करना पड़ता है पर आज मै आपको एक ऐसेे तरीके के बारे मे बताने वाला हूँ जिससे आप किसी को भी भेजे गए कितने भी पूराने मेसेज को उसके चैट बोक्स से डिलीट कर सकते है. 

अभी तक आपको व्हाट्सएप मे option मिलता था कि अगर आपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को गलती से कोई मेसेज या फोटो भेज दिया है तो उसे आप delete for everyone option के तहत तुरंत एक घंटे के भीतर डिलीट कर सकते है यानि एक घंटे के बाद यह option काम नही करता है पर जो प्रोसेस मै आपको इस आर्टिकल मे बताऊंगा उससे आप एक घंटे के ही नही बल्कि सालो पुराने व्हाट्सएप मेसेज को किसी के भी चैट बोक्स से डिलीट कर सकते है. 

सबसे पहले आपको अपने के डेटा को बंद करना होगा इसके बाद फोन की सेटिंग मे एप सेटिंग या एप मेनेजमेंट के option पर क्लिक करे वहा आपको वाट्सएप मे जाकर Force stop के option पर क्लिक करना है

 वाट्सएप के जिस मेसेज या फाइल को डिलीट करना हो उसकी डेट और टाइम को नोट कर ले उसके बाद फोन की सेटिंग मे time and date option मे जाकर Network provided time को off कर देता है इसके बाद जिस डेट और टाइम के मेसेज को डिलीट करना है अपने फोन मे वो time and date सलेक्ट कर ले इसके बाद जिस मेसेज को डिलीट करना है वहा जाए उस मेसेज पर प्रेस करने के बाद delete for everyone का option आ जाएगा. 

इसके बाद आप इसे डिलीट कर सकते है इस तरीके को अपना कर कितने भी पूराने मेसेज डिलीट कर सकते है बता दे कि इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अपने फोन के डेटा को on भी कर सकते है साथ ही टाइम एंड डेट सेटिंग मे जाकर नेटवर्क प्रोवाइडेड टाइम को भी On किजिए.