भारत मे बहुत ही जल्दी एक फोन आने वाला है जिसकी इंटरेस्टिंग डिजाइन है पीछे की तरफ जिसके unboxing विडियो आपको यूट्यूब पर जल्दी देखने को मिलेगा जी हा मै बात कर रहा हूँ samsung galaxy m12 के बारे मे और इसकी कुछ कुछ चीजे मुझे इस फोन के बारे मे इतनी अच्छी लगी क्योंकि ये जो है दस से बारह हजार की कीमत मे आने वाला है. मै इस फोन के बारे मे कुछ बाते बताने वाला हूँ आज के इस आर्टिकल मे



दोस्तो आपको तो पता है आपने हमारे आर्टिकल पढ़े हुए है तो एक स्मार्टफोन जब हम देखते हैं तो सबसे ज्यादा महत्व देते है उसके प्रोसेसर को और इस फोन मे 8nm processor आता है. अब जब 8nm processor व power efficient होगा तो इसका मतलब बैटरी जो है आपको ज्यादा जाएगी as compare to 11nm, 12nm के प्रोसेसर this is power efficient processor उतना ही नहीं दोस्तो 6000mAh की बैटरी इस m12 के अंदर आती है.


 दो दिन तक मोबाइल मे पावर चलेगी अगर moderate usage मे करोगे light usage मे तो शायद दो दिन से भी ज्यादा चले. इस कीमत मे qaud camera जनरली नही होता है लेकिन m12 मे 48mp qaud camera का सेटअप मिलता है Again very interesting आपको पता है samsung के जो फोन होते है उसमे कैमरे अच्छे ही होते है फोटोज़ वगैरा अच्छी आती है इसमे फिचर्स भी शानदार होते है.

लेकिन सबसे ज्यादा surprising चीज जो मुझे लगी जो मै expect नही कर रहा था इस price range मे एक सैमसंग के फोन मे वो है फास्ट refresh rate दोसतो इसमे 90Htz का refresh rate मिलता है.