एयरटेल ने पेश किया देश का पहला 5G रेडी नेेेटवर्क ?

 by- Indrajeet deora


नमस्कार दोस्तों भारत का पहला 5G नेटवर्क भारतीय एयरटेल द्वारा लोन्च किया गया। 



जैसे - जैसे समय गुजर रहा है। टेकनोलोजी और भी ज्यादा एडवांस होती जा रही है। 4G नेटवर्क के बाद अब सभी को भारत मे 5G नेटवर्क का इंतजार है। वही इस इंतजार के बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनियों मे से एक भारतीय एयरटेल ने 5G Ready नेटवर्क की घोषणा की है। 

हैदराबाद मे Commercial नेटवर्क पर लाइव 5G सर्विस का प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। कम्पनी ने लाइव डेमो का विडियो भी शेयर किया है पहले ऐसा माना जा रहा था कि रिलायंस जियो देश में सबसे पहले 5G नेटवर्क पेश करेगी। लेकिन एयरटेल ने हैदराबाद मे Commercial नेटवर्क पर लाइव 5G सर्विस का प्रदर्शन किया। 5G नेटवर्क को सफल बनाने के लिए अपने पार्टनर Ericsson के साथ मिलकर काम किया है। 

कम्पनी का दावा है कि उसके पास मौजूदा पैक्ट्म पर मिड बैंड मे 5G नेटवर्क को चलाने की कैपेसिटी है। लाइव ट्रायल पर भारतीय एयरटेल के एम.डी और C.E.O गोपाल विट्ठल ने कहा। मुझे अपने उन इंजीनियरों पर गर्व है। जिन्होंने आज हैदराबाद के तकनीकी शहर मे इस अविश्वसनीय क्षमता के प्रदर्शन के लिए अथक प्रयास किए हैं। 

हमारे हर एक निवेश को भविष्य मे प्रमाणित किया जाता है क्योंकि हैदराबाद मे यह गेम चेंजिंग टेस्ट साबित हुआ है। लाइव के दौरान हैदराबाद के यूजर्स 5G फोन पर कुछ सेकंडों में एक पूरी फिल्म को डाउनलोड करने मे सक्षम थे। इस प्रदर्शन मे कम्पनी की तकनीकी क्षमताओं को भी दिखाया गया है।