Xiaomi's quad curved waterfall display concept smartphone.

दोस्तों स्मार्टफोन कम्पनी Xiaomi समय समय पर concept स्मार्टफोन पेश करती है, xiaomi कमाल की evolution के लिए जाना जाता है.mi mix के साथ कम्पनी ने पहली बार बिना किसी बेजल के डिस्प्ले वाला फोन पेश किया था, इसके बाद से xiaomi के कई बार concept + product देखने को मिले हैं. लेकिन इस बार xiaomi जिस नये concept के फोन की घोषणा की है वो वाकई लाजवाब है. 



इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें जो डिस्प्ले दी गई है उसे कम्पनी covered display ( चारो तरफ से कवर्ड डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन) बता रही है. मतलब ये कि इस फोन की चारो तरफ मे 88° का covered display दिया गया है. पहले लेफ्ट राईट साइड मे डिस्प्ले देखने को मिलता था, लेकिन ये पहली बार होगा जब आपको फोन के चारो साइड यानि लेफ्ट राईट top और bottom मे भी कवर्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा.

इसमे कोई भी बटन देखने को नहीं मिलेगा व चार्जिंग होल भी नही होगा. यह concept vivo v भी लेकर आया था, xiaomi का कहना है कि इसके डिस्प्ले को infinite तक spend किया गया है, यूनिट डिजाइन के चलते इस फोन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, प्रमोशन के लिए दिखाएं गए फोटो को देखकर लगता है कि xiaomi उन्हें बस छोटे Goldcutout के साथ खाली छोड़ रहा है ये पूरी तरह से infinite तो नहीं है लेकिन ये फोन infinite के जैसा feel देगादेगा.



मजे की बात दोस्तों आप देखते हैं पिछे की तरफ तो यहाँ पे सिर्फ एक कैमरा आपको दिखता है. वो शायद आपको फोन में एक ही कैमरा देखने को मिलेगा, अब क्या पता यह एक कैमरा 200mp का देखने को मिलेगा या नहीं इसके बारे में कम्पनी ने बताया नहीं है, कम्पनी का कहना है कि ये फोन भले ही concept है लेकिन यूज करने लायक है और इसे यूज भी किया जा रहा है xiaomi के मुताबिक इसमें लेमिनेटीड टेकनोलोजी का उपयोग किया गया है चालीसडाउन ब्रेकिंग पैटर्न का इस्तेमाल भी किया गया है, कुछ लिक्स के अनुसार 200w के फास्ट चार्जिंग concept पर भी काम कर रही है. 

फिलहाल quad covered waterfall display फोन कब आएगा और इसकी कीमत पर भी कम्पनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन लेटेस्ट टेकनोलोजी के चाहने वालों के लिए xiaomi का ये अनोखा स्मार्टफोन वाकई मे एक कमाल का प्रोडक्ट है.