दोस्तों हम जानते हैं कि Truecaller सेफ नहीं है। ज्यादातर लोग इसे जानते हैं क्योंकि Truecaller यूजर्स की Contact लिस्ट और उसके मैसेज को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है। जिससे कोई भी लोग सिर्फ नाम डालकर किसी का भी नम्बर फाइंड कर सकता हैं। लेकिन अब आपको Truecaller यूज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल ने अपना caller ID एप्लिकेशन लोन्च कर दिया है जिसमें ना तो आपको कोई पैसा देना है। और ना ही आपको एड्स देखने को मिलेंगे और क्योंकि ये गूगल अपना एप्लिकेशन है इसलिए बिलकुल सेफ और सिक्योर है। आज के इस आर्टिकल मे बताने वाला हूँ कि इस गूगल फोन एप्प को कैसे यूज करे। 




इस एप्लिकेशन को कैसे यूज़ करे ? 


दोस्तों आप डाउनलोड करने जाते हो इस एप्प को तो अगर आपको इंस्टाल बटन नही मिलता है तो नीचे स्क्रोल करेंगे यहाँ पर आपको Option देखने को मिलेगा join the beta आप join पर क्लिक करके आप इस प्रोग्राम को join किजिए। फिर कुछ मिनट तक इंतजार करना होगा। इसके बाद जब आप दुबारा आएंगे तो आपको इंस्टाल का बटन मिल जाएगा और आप उसे इंस्टाल कर दिजिए। इस एप्प को खोलने पर आपको नीचे set as default पर क्लिक करके default save कर लेंगे फिर आपको चुनना है। phone और फिर set as default पहले से जो भी डायलर यूज़ करते हैं। 


आप उसको हटा सकते हैं और अब आप google dialler by default यूज़ कर सकते हैं इसमें आपको Favorite, recent, contact के option मिलेंगे और साथ ही यहाँ डायलर पर क्लिक करके आपको डायलर भी मिल जाएगा। फिर इसके ऊपर के तीन बिंदिया आपको दिखेगी उस पर क्लिक करने पर आपको सेटिंग दिखेगा उस पर क्लिक करने पर आपको काफी सारे option मिल जाएगें जैसे display पे जाकर आप थीम चुन सकते हैं। 


आपको लाइट का उपयोग करना है या डार्क उपयोग करना है नीचे blocked number देखने को मिलेगा उस पर जाकर आपने जीतने नम्बर को block किया है वो आप देख सकते हैं और साथ ही यहाँ पर Unknown को अगर enable करेंगे तो जितने भी unknown नबंर है मतलब जो आपकी contact लिस्ट मे सेव नहीं है वो Automatically block हो जाएंगे। यहाँ आप अपने घर के मोबाईल फोन पर यूज़ कर सकते हैं जिससे कोई भी नये नम्बर से उस मोबाईल फोन पर call या मेसेज नही कर पाएगा। 


caller id spam का भी इसमें ओप्शन दिया गया है आप इसको enable करेंगे तो जब भी आपको कोई call करेंगे तो उसका बिजनेस नाम लिखा हुआ आएगा और अगर अंजान है तो spam लिखा हुआ आएगा फिर filter spam calls पर क्लिक करके आप इसे फिल्टर कर सकते हो। अभी इसमें ज्यादा ओप्शन नहीं है। 


लेकिन आप इसको as a default यूज कर सकते हैं। जब भी आपको कोई call करेगा तो caller id show होगी और अगर कोई अंजान call है तो इस पर कोई id show नहीं होगी। लेकिन Truecaller के मुकाबले काफी सेफ है क्योंकि ये गूगल का अपना एप्लिकेशन है। इसमें आपको एड्स भी नहीं देखने को मिलेंगे और ये ट्रुकोलर से ज्यादा अच्छा है। 



Phone by Google app का लिंक ⬇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.dialer&hl=en_IN