दोस्तों मोबाईल फोन पर Kinemaster एक पावरफुल विडियो एडिटर है जिसमें वो सभी फिचर दिये गये हैं जो प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग के लिए जरूरी होते है। specially अगर आपका यूट्यूब चैनल है। यूट्यूब के लिए विडियोज़ बनाते हैं तो Kinemaster आपके लिए काफी और इससे आप सभी प्रकार की विडियो एडिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल मे आपको Kinemaster के कुछ नये फिचर और इसके subscription लेने का कम्पलिट प्रोसेस बताने वाला हूँ। 


kinemaster new effects ? 



पहले हम बात करते हैं Kinemaster के कुछ नये फिचर के बारे मे अब आप Kinemaster की असेटस को बिना subscription के भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप स्टोर पर क्लिक करेंगे तो Kinemaster असेटस स्टोर खुल जाएगा जिसमें आपको ढोरों सारे इफेक्ट, ट्रांजेक्शन, स्टीकर, फोन्ट,म्यूजिक, साउंड इफेक्ट, क्लिप ग्राफिक्स, विडियोज़, इमेज, मिल जाएगी जिन्हें आप बिना subscription के भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

जैसे की हमे अपने विडियो में एक काउंटडाउन क्लिप एड करनी है तो यह से काउंटडाउन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर दिजीए। लेकिन बिना subscription के डाउनलोड करने के लिए आपको एक एड देखना होगा। जिसके लिए आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे। तो दोस्तों आपके सामने एक एड आ जाएगा। इस एड को पूरा देखिए और उसके बाद आप असेटस को डाउनलोड कर सकते हो। फिर वो काउंटडाउन विडियो डाउनलोड हो जाएगी। इसी तरह आप और भी असेटस डाउनलोड कर सकते हो। जिसके लिए आपको एक एड देखना होगा बिना subscription लिए आप कोई भी असेटस डाउनलोड कर सकते हो। 

Kinemaster मे प्रोजेक्ट क्रियेट करने के लिए आप aspect ratio choose कर सकते है। अपने प्रोजेक्ट के लिए जैसे कि अगर आप यूट्यूब के लिए विडियोज़ बनानी है तो आप 16:9 choose कर सकते है अगर आपको फुल स्क्रीन विडियो बनाना है तो 9:16 choose कर सकते है। अगर आप एक ही प्रोजेक्ट को अलग - अलग ratio मे क्रियेट करना चाहते हैं तो आप उसकी डुप्लीकेट करके डिफ्रेन्ट aspect ratio मे क्रियेट कर सकते है। एक टैक्स लेयर स्टाइल को आप सभी टैक्स लेयर पर अप्लाई कर सकते है। जिसमे फोन्ट, कलर, अल्फा, रोटेट, टैक्स, ओप्शन, आउटलाइन, shadow, glow और बैकग्राउंड अप्लाई हो जाएगा। 

अगर आप IOS डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आप प्रोजेक्ट के सभी मिडिया फाईल पर कलर फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं मिडिया ब्राउज़र मे फाईलस को क्रियेशन डेटा के according short कर सकते हैं और मिडिया ब्राउज़र में आपको पांच टाईप के सलेक्शन ओप्शन भी मिल जाएगा। जिसमें all video या इमेज का ओप्शन चूस कर सकते हैं तो ये कुछ नये फिचर आये है। जो कि Kinemaster मे एड किये गए हैं। 



अब हम देखते हैं Kinemaster का subscription लेने का प्रोसेस क्या है ? 


दोस्तों Kinemaster का subscription लेने के लिए किंग आईकन पर क्लिक किजिए। अगर आप चाहे तो 1 महीने का subscription ले सकते हैं जिसके लिए आपको 249 रुपये का पेमेंट करना होगा और अगर आप चाहे तो 1 साल का भी subscription ले सकते हैं जिसके लिए आपको 1299 रुपये का पेमेंट करना होगा। और हा आप 1 साल का subscription लेते हैं तो आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा यानि 7 दिनों तक कोई पैसा कट नहीं होगा। अगर आपको पंसद नहीं आता है तो कैंसिल भी कर सकते हैं जैसे कि हमे 1 साल का subscription लेना है तो हम उस पर क्लिक करेंगे अगर आप चाहे तो कोड भी रिडीम कर सकते हैं। कोड आप अमेज़न पे, पेटिएम से खरीद सकते हैं और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं आप एड क्रेडिट, डेबिट कार्ड पर क्लिक करेंगे जिसके बाद कार्ड नम्बर डालकर सेव करेंगे फिर आप सब्सक्राइब पर क्लिक करेंगे। 

सात दिन तक कार्ड से कोई पेमेंट कट नहीं होगा। उसके बाद 1299 रुपये कट हो जाएगें। एक साल के लिए इसके बाद अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालकर वैरीफाई पर क्लिक कर देना है पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा। और दो ओप्शन आयेगें तो yes always पर क्लिक करके ok किजिए। फिर आपको बिना एड्स के असेटस को डाउनलोड कर सकते हैं और इससे विडियो मे कोई वाटर मार्क नहीं आएगा। इसके सभी फिचर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।