आज के इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हूँ कि iPhone और Android मे क्या अंतर है तो वह सारी जानकारी आपको मिलने वाली है. अगर आप एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे मे बताऊंगा जिसके बाद आप एक स्मार्टफोन को खरीदने को लेकर मन मे कोई शंका रहेगी.

 वैसे एंड्रॉयड व आईफोन की बात करे तो दोनों मे अलग - अलग अंतर है तो मै आपको कुछ मैन 5 Point बताऊंगा जिसके माध्यम से पता चल जाएगा की इन दोनों मे क्या डिफ्रेंस है.


1). एंड्रॉयड फोन गूगल के स्मार्टफोन है जबकि iPhone apple कंपनी के IOS ओपरेटिव सिस्टम पर चलते है मतलब देखा जाए तो दोनों मे ओपरेटिव सिस्टम अलग - अलग है.


2). एंड्रॉयड फोन को दुनिया में बहुत सारी कंपनीयाँ बनाती है जबकि iPhone को सिर्फ American कंपनी बनाती है.


3). Apple कंपनी आईफोन के हार्डवेयर व सोफ्टवेयर खुद बनाकर फोन में लगाती है. लेकिन एंड्रॉयड मे यह सभी लगने वाले अलग अलग कंपनी बनाती है.


4). एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओपरेटिव सिस्टम पुराने एंड्रॉयड मे काम नहीं करते हैं परंतु आईफोन मे करते 


5). IPhone मे आप कुछ ही Apps और games को इंस्टाल कर सकते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है.