नमस्कार आज हम बात करने वाले है मदरबोर्ड के बारे मे दोस्तो जब भी बात होती है कम्प्यूटर की तो उसी मे मदरबोर्ड का नाम आना एक आम सी बात हो जाती है क्योंकि जो मदरबोर्ड होता है एक तरह से कह सकते है कि वो प्लेटफार्म है जिस के ऊपर पूरा कम्प्यूटर कार्य करता है.



मदरबोर्ड क्या होता है ? 


जो आपका सी.पी.यू होता है C.P.U के अंदर एक बोर्ड होता है जिसमे आपकी स्टोरेज लगी हुई होती है हार्डडिस्क लगी हुई होती है वही पर approved हुआ होता है तो ये सारी चीजे उसी के अंदर लगी होती है तो Sentific lenguage मे यहा पर बस इस तरह को ऐसे कह सकते है कि कम्प्यूटर के केबिनेट के भीतर एक मुख्य बोर्ड जिस पर c.p.u memory व अन्य सर्किट बने होते है मदरबोर्ड कहलाता है जैसे ग्राफिक्स कार्ड, विडियो कार्ड, आरडीओ कार्ड, कार्ड रीडर्स,CD drive और बात करे DVD राइडर्स की तो वो भी जाके मदरबोर्ड से ही कनेक्ट होते है.



एक तरह से कह सकते है कि जिस तरह धरती मे जो भी सेटअप होता है वह धरती के ऊपर ही लगता है वैसे कम्पुटर के अंदर जो भी सेटअप काम करता है उसके लिए जो प्लेटफार्म करता है वो मदरबोर्ड करता है और वही सुचनाओ का आदान प्रदान सारे सिस्टम के बीच मे करवाने का काम भी करता है तो यही थी मदरबोर्ड की सरल जानकारी.