दोस्तो यह wifi calling क्या है मै यहा पर व्हाट्सएप call की बात नहीं कर रहा हूँ बल्कि मै रेगुलर सिम call की बात कर रहा हूँ किसी को भी आजकल आप वाईफाई से कर सकते हो अब क्या है इसके फायदे जानिए सबसे पहले wifi calling को हम voice over wifi calling भी कहते है. 



जिसके लिए आपको एक बहुत अच्छा ब्रोडबैंड इंटरनेट कनेक्शन चाहिए भारत मे इसे जियो ने और एयरटेल ने लॉन्च किया है अब ध्यान से पढिए मान लिजिए आप के सिम मे नेटवर्क ही नही है या फिर आपका रिचार्ज नही है या सिम मे नेटवर्क होने के बावजूद भी आप call नही कर पा रहे हो तो आप wifi से अपने call को continue कर सकते हो जी हा आपके सिम के रेगुलर call को continue कर सकते हो और इसके लिए आपको कोई 3rd पार्टी ऐप्स की जरूरत भी नही है क्योंकि हर एक स्मार्टफोन मे आजकल wifi calling का option given होता है.