नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की हार्डवेयर और सोफ्टवेयर क्या होता हैं। व इसमें क्या अंतर होता है तो चलिये । यह पर बहुत से लोग है जिन्हें पता नहीं होगा कि हार्डवेयर क्या होता है और सोफ्टवेयर क्या होता है दोस्तों मै इस आर्टीकल बहुत ही आसान भाषा मे समझाऊँगा 



हार्डवेयर क्या है 




वो सभी चीजें जिनको आप छू सकते हैं छू सकते का मतलब है जैसे - माउस हैं, किबोर्ड हैं, लैपटॉप है, कैमरा हैं, मोबाईल हैं यह सभी हार्डवेयर के अन्दर आते हैं व हार्डवेयर कहलाते है। इसे हम छू सकते हैं उसके बाद बात करते हैं Desktop computer लेते हैं हम जब तो C.P.U एक लेना पड़ता है जो बोक्स की तरह दिखाई देता है उस C.P.U को खोलने के बाद उसके अंदर fan, motherboard, ram, harddisk है वो सभी चीजे आप छू सकते हैं और वो सभी चीजे हार्डवेयर कहलाती है। 




सॉफ्टवेयर क्या है 




दोस्तों सोफ्टवेयर वो चीज होता है जो सोफ्ट होता है यानि कि Mspent, Microsoft ward, Notepad, Ms excel, ms power point यह सभी सोफ्टवेयर होता है इसे आप सिर्फ देख सकते हैं और मोबाइल या कम्प्यूटर मे चला सकते हैं उसे छू नहीं सकते हैं जैसे कि मान लिजीए आप मोबाईल में कैलकुलेटर खोलते है और कुछ भी कैलकुलेशन कर लेते हैं या फिर प्ले स्टोर पर जाते हैं और वहाँ से कोई भी एप्प डाउनलोड कर लेते हैं। या गूगल पे जाते हैं गूगल पे क्लिक कर के गूगल सर्च के माध्यम से आप कोई भी चीज़ खोज लेते हैं वो सोफ्टवेयर कहलाता है उसको छू के देख नहीं सकते हैं सिर्फ आप चला सकते हैं व इसके माध्यम से कार्य कर सकते हैं।