वैसे तो स्मार्टफोन की दुनिया मे हर रोज एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखते होंगे लेकिन फिलहाल सभी कि निगाहें 5G फोन पर है. भारत में जल्दी 5G आने की चर्चाएं चल रही है और इसके बाद देश मे 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर होड सी मच गई है हालांकि कुछ 5G स्मार्टफोन आ भी गये हैं. 




बात फोन की हो तो हम सब चाहते हैं कि कम कीमत पर बेहतरीन फिचर्स वाला फोन मिल जाए ऐसे मे अगर आप फोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो आपको हम बताने वाले कुछ चुनिंदा 5g फोन के बारे में जो मौजूद है और अच्छे के साथ व आपके जेब पर भी ज्यादा बोझ नही पडेगा.


1). Motorola 

एक समय बाजार में ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते दाम पर फोन लाने वाली कंपनी motorola ने पिछले ही साल देश का पहला 5g मोबाईल मोटोजी (motozi) लॉन्च किया इस फोन कि कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है motozi की खुबियो की बात करे तो ये android 10 पर बेसड है और इसमें शानदार प्रोसेसर लगा है इस फोन में 48MP primary सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है 


2). Xiaomi 


भारत मे सबसे ज्यादा और सस्ता फोन बेचने वाली कंपनी xiaomi ने इस साल जनवरी मे अपना पहला 5G फोन लॉन्च किया कंपनी ने इस फोन को Mi 10i के नाम से लॉन्च किया इस फोन को आप 21,999 रु मे खरीद सकते है अगर बात इस फोन की फिचर्स की जाए तो xiaomi ने इस फोन को 6gb और 128gb स्टोरेज के लिए लॉन्च किया है इस फोन मे आपको 108MP primary सेंसर वाला Quad camera वाला सेटअप के साथ 16mp सेल्फी कैमरा मिलेगा.


3). Realme 


5G स्मार्टफोन की बात होती है तो सबसे ज्यादा चर्चा रीयलमी के Narzo की होती है narzo एक शानदार सीरीज है जिसके कपंनी ने भारत मे दो variant उतारे है एक है Realme narzo 30 pro 5g और दूसरा Realme narzo 30A बता दे कि narzo 30 pro के भी दो variant होंगे जिनमें 6gb रैम के साथ 64gb स्टोरेज होगा जिसकी कीमत तकरीबन 16,000 रुपये वही दूसरे मे 8gb रैम व 128 जीबी स्टोरेज होगा. इसकी कीमत होगी 17,000 रु वही 8 जीबी Ram वाले variant box price का दाम हो सकता है 21,000 रुपये

Realme Narzo सीरीज के दूसरे variant realme narzo 30 A बात करे तो इसे भी कंपनी ने दो variant यानि कि 3gb ram 32gb storage और दूसरा 4gb रैम 64gb स्टोरेज के साथ लॉन्च करने की तैयारी कि है price की बात करे तो narzo 30 A देश का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है बता दे 3gb variant का मूल्य 9,000 रु और 4 gb variant का मूल्य 10,000 रु हो सकता है.

नोट- लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह narzo 30A 5G फोन होगा.