भारत मे अभी तक 5G को officially rollout तो नहीं किया गया है लेकिन भारत मे स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहको की पहली पसंद अब 5g के स्मार्टफोन बन चुके है हाल ही मे स्मार्टफोन ब्रेंड oppo के एक सर्वे मे जानकारी सामने आई सर्वे के मुताबिक 18 - 25 साल के युवाओं के बीच अच्छे कैमरे वाले फिचर्स के साथ 5G डिवाइस पहली पसंद बन गए है. 



अगर बात 35 साल से ज्यादा उम्र के लोगो की करे तो उनके लिए फोन मे प्रोसेसर और फोन का परफॉरमेंस model चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण फिचर्स मे से एक होता है. इस सर्वे से ये भी बात निकल कर सामने आती है कि भारत मे 5जी enable स्मार्टफोन डिवाइस की मांग बढने के पीछे युवाओ के बीच डिजिटल कंटेंट का लोकप्रिय होना है. 

डिजिटल कंटेंट के पीछे बढती खपत की वजह से भारतीय ग्राहक अब 5g enable फोन ज्यादा पसंद कर रहे है इस के अलावा कैमरा और विडियो ग्राफी जैसे फिचर्स भी ज्यादा ग्राहक इस्तेमाल करते है सर्वे के मुताबिक 70% फिसदी लोग फोन का इस्तेमाल विडियो बनाने के लिए करते है. 

वही 82% फिसदी लोग स्मार्टफोन से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित विडियो ग्राफी का उपयोग भी करते है इसके साथ ही अब लोगो की प्राथमिकता मे बैटरी, फोन का पर्दशन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है बता दे भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने साल 2019 मे 15.8 करोड फोन के सालाना Cheapment के साथ पहली बार अमेरिका को पिछे छोड दिया था.

 इसके साथ ही भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट भी बन गया था counter point report के मुताबिक भारत का मोबाइल बाजार 2 लाख करोड से ज्यादा का है और इसमे ज्यादातर हिस्सेदारी चीनी फोन कंपनीयों की है रिपोर्ट के अनुसार इण्डियन मार्केट 15.8 करोड फोन मे से तकरीबन 11.4 करोड फोन चीनी ब्रांड के है.

 देश मे भले ही चीनी सामान का बहिष्कार हो रहा है लेकिन इन फोनो की डिमांड मे कोई कमी नही देखी गई साल 2020 की तीसरी तिमाही मे फेस्टिवल सीजन के चलते भारत के बाजार मे online सेल की काफी डिमांड रही पिछली तिमाही की तरह ही इस साल की तीसरी तिमाही मे भी top 5 under की लिस्ट मे कोई बदलाव नही देखा गया top 5 smartphone के ब्रांड के तौर पर xiaomi एक बार फिर से बाजी मार गया इसमे सैमसंग दूसरे नंबर पर रहा, उसके बाद vivo, realme और oppo के नंबर रहे है.