आज के इस आर्टिकल मे मै आपको एक बेस्ट इण्डियन स्कैनर एप्लिकेशन के बारे मे बताने वाला हूँ जिसे आप अपने मोबाईल फोन पर कोई भी Documents स्कैन करके P.D.F बनाकर स्टोर कर सकते हैं.






P.D.F क्या है ? 



P.D.F का पूरा नाम Portable Document Format है. सन 1993 मे Adobe कम्पनी ने पीडीएफ को बनाया था, तो दोस्तों यह इसलिए इतना फेमस है कि एक जगह से दूसरी जगह हम कोई भी टैक्स डेटा लेके जा सकते हैं.और इसे Mobile, Computer, Laptop, Tablet इत्यादि पे आसानी से खोल सकते हैं और इसे पढ भी सकते हैं और इसको प्रिंट भी कर सकते हैं। 




P.D.F एप्लिकेशन का उपयोग कैसे करें ? 



दोस्तों इस एप्लिकेशन का नाम Kaagaz scanner है, ये एक फ्री एप्प है इसमें आपको एड्स और Watermark देखने को नहीं मिलेगा, तो चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में



प्ले स्टोर से Kaagaz scanner एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है इसका लिंक आपको इस आर्टिकल मे भी देखने को मिलेगा। 



 इस एप्प को खोलने पर इसमें आपको न तो login करने की जरूरत है ना ही कोई paid plan लेने की जरूरत है my folder पर क्लिक करके आप इसमें फोल्डर बना सकते हैं, जैसे कि Notes, ID card, Bills, add your folder पर क्लिक करके आप और भी फोल्डर बना सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो इसमें लोक भी लगा सकते हैं.जिसके लिए आप थ्री लाईन पर क्लिक करेंगे सेटिंग मे जाएगें यहाँ आप लोक इनेबल कर देंगे तो आपके एप्लिकेशन पर लोक लग जाएगा और कोई भी बिना पासवर्ड के खोल नहीं सकता। 

कोई भी documents स्कैन करने के लिए प्लस आईकन पर क्लिक करेंगे इसमें आप पिक्चर और विडियो रिकॉर्ड करने की परमिशन देंगे जैसे की आपके पास एक किताब है आप इसको स्कैन करके पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो आप पुस्तक को कैमरे के सामने लाएंगे और क्लिक करेंगे मतलब एक फोटो कैप्चर हो चुका है, इसके बाद मे और पेज स्कैन करेंगे तो इसी तरह से आप पेज को स्कैन करते करते आपकी किताब P.D.F मे कन्वर्ट हो जाएगी इसके बाद आप निचे proceed पर क्लिक करेंगे, 

अब जितने भी पेजों को स्कैन किए हैं वो सब आपके सामने आते रहेंगे तो आप इनको यहाँ से इस तरह से क्रोप कर सकते हैं, जितना भी एरिया आपको रखना है. निचे आपको लेफ्ट राईट का ओप्शन भी मिल जाएगा। 

इसके बाद नेक्स्ट करेंगे इसके बाद दूसरा पेज आ जाएगा । इसमें भी आप इसी तरह से चूस कर लेंगे जितना भी आपको रखना है। इसके बाद आप इसके मैजिक कलर, मैजिक कलर टू, आप ग्रे मोड भी यूज कर सकते हैं आप black in white भी यूज़ कर सकते हैं जैसे कि मैं मैजिक कलर वन रखूंगा। तो मै इसको चूस कर लूंगा इसके बाद डन फिर किताब Ready हो जाएगी अगर आप चाहे तो इसमें और भी पेज एड कर सकते हैं, वरना आप राईट आईकन पर क्लिक करेंगे.तो यह पीडीएफ बन जाएगी। इसको आप यही खोलकर देख सकते हैं।

 यदि मान लिजीए आपके पास कैंसेल चेक मांगा गया है तो आप चैक को कैंसेल करेंगे और स्कैन करने के लिए प्लस आईकन पर क्लिक करेंगे आप चैक को कैमरे के सामने लाएंगे और क्लिक करेंगे अगर आप चाहे तो और भी इसी तरह से क्लिक कर सकते हैं.proceed पर क्लिक करेंगे और यहाँ पर एरिया चूस कर लेंगे जितना भी आपको रखना है, आपका document स्कैन हो जाएगा। इसमें आप कलर भी यूज़ कर सकते हैं तथा इसे सेव कर लिजीए और इसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं। 

P.D.F Scanner एप्लिकेशन को डाउनलोड करे⬇

https://play.google.com/store/apps/details?id=kaagaz.scanner.docs.pdf