नमस्कार दोस्तों, एयरटेल ने भारत मे 5G का commercial ट्रायल शुरू कर लिया है रिलायंस जियो ने भी इस साल 5G लोन्च करने की बात कही है यानि अब 5G के रेस मे कम्पनिया तेजी से एक - दूसरे टक्कर दे रही है। इसी के साथ एक के बाद एक नयें 5G स्मार्टफ़ोन देखने को मिल रहे हैं लेकिन 5G के फोन की कीमत को लेकर काफी ज्यादा संचय है।



low budget 5g phone in india? 

 

क्योंकि भारत मे बजट स्मार्टफ़ोन ज्यादा बिकतें है ऐसे में कम्पनीया यहाँ पर कम कीमत मे 5G स्मार्टफ़ोन लोन्च करने की तेयारीया कर रही है। देश मे सफलता पूर्वक 5G इंटरनेट का डेमो होने के बाद अब बाजार मे इस बात को लेकर होड़ मची है कि सबसे कम कीमत पर कौनसी कम्पनी 5G स्मार्टफ़ोन लेकर आएगी। 


Motorola और Xiaomi के भारत मे 20000 की कीमत मे 5G स्मार्टफ़ोन लोन्च करने के बाद अब खबर ये भी है कि Nokia भी इससे कम कीमत मे 5G स्मार्टफ़ोन लोन्च कर सकती है। हालांकि कम्पनी ने खबर की है औपचारिक घोषणा नहीं कि है लेकिन इंटरव्यू के दौरान नोकिया मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनी H.M.D Global के उपाध्यक्ष ने कहा है 2021 मे कम्पनी भारत के बाजार के डिमांड को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सस्ते दाम में स्मार्टफ़ोन लोन्च करेगी। 


साथ ही आने वाले कुछ साल मे कम्पनी भारत के बाजार को ग्लोबल एक्सपर्ट बनाने की दिशा मे भी काम करेगी आपको बता दे की कीमत भारत में एयरटेल का 5G commercial ट्रायल करने के बाद जियो ने भी इस साल के अंत तक 5G लोन्च करने की घोषणा कर दी है तो वही रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में दुनिया के बाज़ारों के मुकाबले सबसे ज्यादा स्मार्टफ़ोन भी बिके ऐसे में साफ़ है कि स्मार्टफ़ोन की दुनिया में भारत के बड़े बाजार को देखते हुए कम्पनीया एक दूसरे से भीडने के लिए तेयारीया कर रही है और इसका सीधा फायदा शायद भारत के स्मार्टफ़ोन यूजर्स को ही होगा।