अगर आप अपने फिचर फोन से परेशान हो चुके है और स्मार्टफोन लेने का मन है लेकिन बजट ना होने की वजह से नही ले पा रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. 

आज मै आपको ऐसे ओफर के बारे मे बताने वाला हूँ जिसे सुनते ही आप खुशी से झुम उठेंगे महंगे स्मार्टफोन मिलने वाले फिचर्स को बेहद कम दाम मे लॉन्च करने मे मशहूर देश की सबसे सस्ती स्मार्टफोन कंपनी itel ग्राहकों को मात्र 299/- रुपये मे फोन देने का ओफर लेकर आई है. 




बता दे कि इस ओफर मे मिलने वाले फोन की कीमत सिर्फ 7000/- रुपये है इसके साथ ही itel देश का पहला स्मार्टफोन ब्रेंड है जो सात हजार से कम की कीमत segment पे ग्राहको के लिए EMI ओफर पेश कर रहा है जिसमे आप itel के किसी भी मोबाइल को मात्र 299 रुपये की डाउन पेमेंट पर आसानी से ले सकते है. इसके बाद आपको चार emi के जरिये भुगतान करना होगा इस ओफर को ग्राहको तक पहुचाने के लिए itel ने Finance company Bajaj finserv के साथ हाथ मिलाया है इस स्कीम को भारत के 26 राज्यो के 1200 से ज्यादा शहरो मे लागू किया गया है. 

यानि जिन मोबाइल स्टोर्स पर बजाज डीलर्स के finance करने की सुविधा है या ग्राहको के पास bajaj finserv emi कार्ड है वो सभी इस ओफर का लाभ उठा सकते है स्कीम मे फोन खरीदने पर ग्राहको को मात्र 299 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देकर आईटेल के किसी भी फोन को घर ले जाने कि सुविधा मिलती है और बाकी के पेमेंट के लिए आपको चार emi मे भुगतान करने का वक्त मिलेगा इस स्कीम घोषणा करते हुए कंपनी के C.E.O अरजीत तालापात्र ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल मे तेजी आई जिससे पता चलता है कि बाजार मे सस्ते स्मार्टफोन की जरूरत है. 

और इस स्कीम के तहत छोटे शहरो मे रहने वाले उन ग्राहको को सुविधा मिलेगी जो स्मार्टफोन लेने की चाहत तो रखते है लेकिन पैसो की कमी की वजह से नही ले पाते है ऐसे मे कंपनी उन जैसे ग्राहको के लिए सुविधा लेकर आई है आपको बता दे की स्कीम के अलावा कंपनी ने bajaj emi नेटवर्क और Mobikwik wallet के जरिये आइटेल के इस फोन के खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक कैशबैक ओफर डिस्काउंट और coupondeal भी देने का ऐलान किया है.