नमस्कार दोस्तों मै आपके लिए लेके आ गया हूँ। एक और आर्टिकल मे यह इन्फोर्मेशन आपको देना चाहता हूँ। फोन के तीन सबसे बडे पीलर होते हैं उसमें से एक पीलर के बारे मे बताने वाला हूँ। I am talk about रैम रैम का पूरा नाम Random access memory है। यह होता क्या है? क्यो इम्पोर्टेन्ट है और आपके फोन में कितनी रैम होनी चाहिए। 16 gb की जरूरत है दोस्तों 2021 में बहुत सारे फोन 16gb रैम के साथ आने वाले है। even 12gb रैम हमे जरूरत है। क्या उसकी सब कुछ बताने वाला हूँ। यह आर्टिकल पढने के बाद आपको पता चल जाएगा की आपके फोन मे कितनी रैम होनी चाहिए और actually में रैम करता क्या है। 



• रैम क्या है? 



Random access memory हम मेमोरी रैम, रोम, स्टोरेज और मेमोरी मे डिफ्रेंस क्या है nearly एक जैसा ही है काम करते हैं। हा दोस्तों Sam काम करते हैं लेकिन जो स्टोरेज होता है। मतलब हार्ड डिस्क या फिर SSD या फिर जो स्टोरेज होता है आपके फोन में भी it is permanent storage जी हा जैसे आपका कबर्ड होता है आप दरवाजा खोलते हो अन्दर सब स्टोर करके रखते हो। for example हम लोग दोस्तों हमारे जो बोकसेस वगेरा होतें है कैमरे सभी चीजे स्टोर करके कबर्ड मे रख देते हैं। लेकिन जब हम विडियो शूट करते हैं तो जो टेबल होता है उसके ऊपर बहुत सारी चीजे ह़ोती है क्योंकि हमेशा हमे स्टोरेज में जाके लेके आना नही है। 

टाइम लगता है उसमें Acjectly वही काम करता है रैम जी हा बेसिकली दोस्तों रैम जो है सबसे फास्टेस्ट compounds होता है read and right speed के मामले में हा आपका जो स्टोरेज वगेरा होता है it is much higher इसका मतलब जब आप कोई चीज कर रहे हो मतलब रियल लाइफ मे जब एप्पस पे काम कर रहे हैं तो Continuesly आप रीड कर रहे हो कुछ डेटा और राईट रहे हो तो पहले मेमोरी मे जाता है बहुत इम्पोर्टेन्ट बात है इसलिए जब एप्पस के इन्फोर्मेशन आप जाओगे तो कितना मेमोरी उसने लिया हुआ है ये दिखाता है। कुछ पार्ट जो होता है आपके एप्प का उसका डेटा जो है मेमोरी स्टोर होता है। इसका मतलब जल्दी से जो एप्प है वो एक्सेस कर सके गेम्स वगेरा होते हैं 

दुसरे भी एप्पस होते हैं वो सब मेमोरी स्टोर करते है। So that आपके एप्पस फास्ट चल सके। अब आपके फोन में कितनी रैम चाहिए। पांच, आठ साल पहले इसका जवाब अलग था। तीन साल पहले अलग था आज अलग अलग है शायद तीन साल बाद मे और भी अलग होगा। लेकिन आज के जमाने में अगर बात करु 2021 में तो 8gb रैम is more than enough 99% people जरूरत नही है आप गेमिंग करते हो जबरदस्त multi tasking करते हो फिर भी 8gb रैम more than enough 12gb है। जो दोस्तों it is over kill 16gb अभी तो जरूरत नहीं है 

शायद ऐसे हो जाए कि तीन साल बाद हमे 12gb and 16gb भी लगे तो भविष्य के हिसाब से अगर 12gb लेते हो तीन चार साल मे इस्तेमाल करने वाला हूँ it is good enough क्यों? क्योंकि अगर पांच साल पहले देखते थे तो ये जवाब मेरा होता था कि यार 4gb, 6gb ज्यादा से ज्यादा बहुत है। क्योंकि उस टाइम जो एप्पस हुआ करते थे वो लाइट थे जैसे - जैसे आपका स्टोरेज और रैम बढ रहा है वैसे - वैसे एप्पस वगेरा है वो heavy होते जा रहे हैं। क्या पता दस साल के बाद शायद 20,24 gb रैम भी आपके फोन मे हो जाए। 



ऐसे नहीं है कि चार साल पहले 4gb enough थी तो इसका मतलब ये नहीं है कि आज भी enough है जैसे मैंने बताया 8gb रैम more than enough और हा अगर गेमिंग वगेरा नहीं कर रहे हो ज्यादा multi tasking नहीं कर रहे हो normal calls करते हो YouTube देखते हो normal चीजे, normal apps इस्तेमाल करते हो 4 to 6gb रैम बहुत है 6gb भी ज्यादा हो गया याद रखिये दोस्तों अभी आपने अगर 12gb और 16gb रैम वाला फोन ले लिया तो ऐसे होगा। 

जैसे एक फुट है उस मे से आप आधा फुट इस्तेमाल कर रहे हो बाकी का खाली पडा है। क्या जरूरत है और दोस्तों रैम के साथ में रोम के बारे मे similar है आठ साल पहले आप देखोगे तो 16gb स्टोरेज बहुत ज्यादा है लेकिन आज के समय में 64gb भी कम पडता है। तो याद रखिये ज्यादा रैम लेने से अच्छा आप स्टोरेज पर Consodrate किजिए। 

जो आपका डेटा है actuall जो आपका कबर्ड है जिसमें आप बहुत सारी चीजे स्टोर करने वाले हो जो फोटोज़ लेते हो वो सब चीजे वो आपके रोम में जाने वाली है तथा स्टोरेज में जाने वाली है तो जनरली trae to go for 128gb मेरे हिसाब से अगर आप ज्यादा कुछ फोटोज़ वगेरा नहीं निकालते हो विडियोज़ नही निकालते हो तो 64gb enough अगर आप फोटो ज्यादा निकालते हो तो 64gb enough अगर आप फोटो ज्यादा निकालते हो, मूवी ज्यादा देखते हो और डाउनलोड करते हो बहुत सारे एप्पस तो 128gb in today situation दोस्तों लास्ट वाली चीज मे कहना चाहूंगा कि अगर आप एन्ड्रायड और IOS के डिवाइसेस मतलब ios फोन और एन्ड्रायड फोन को कम्पेर करते हैं तो एन्ड्रायड फोन 12gb, 16gb तक पहुँच गये हैं डेढ़ पौने दो लाख का फोन है जो iPhone इसमें अभी भी 6gb, 4gb के ऊपर तो गए नहीं है। इसका यह रीजन है एन्ड्रायड एप्पस अगर आप देखोगे तो कम से कम हजार अलग - अलग एप्पस होते हैं अलग - अलग मैनुफैक्चरर्स है स्मार्ट फोन कम्पनीया हैं ब्रांडस है उनके खुद के बहुत सारे सेटिंग्स है 

उनका खुद का बहुत सारा डेटा है तो याद रखिये एन्ड्रायड इको सिस्टम मे फ्रेगमेंटशन बहुत ज्यादा होने की वजह से अलग - अलग एप्पस और मैनुफैक्चर अलग - अलग तरह से सेटिंग्स करते हैं। जिसकी वजह से ज्यादा रैम लगती है were as अगर आप IOS के पास देखोगे तो it is close ecco system एप्पल का खुदका फोन है खुद का हार्डवेयर है, खुद का सोफ्टवेयर है, IOS हे खुद के एप्पस बहुत सारे एप्पस इसलिए IOS स्टोर पर नहीं लेते है क्योंकि tightly integrated होते हैं उनका पूरा कंट्रोल है उसके ऊपर जिसकी वजह से उनको ज्यादा रैम नहीं लगती है।  

उनका जो हार्डवेयर, सोफ्टवेयर का इंटिग्रेशन वो भी बहुत ज्यादा tight है वो भी बहुत ज्यादा optimize है और जैसे मैंने इस आर्टिकल मे शुरू मे बताया था three biggest pillars एक तो soc आपका जो प्रोफेसर वगेरा है वो इसके बाद मे रैम व रोम ये तीन इम्पोर्टेन्ट चीजे है जब भी आप फोन खरीदेंगें इन तीन चीजो को देखना सबसे ज्यादा जरूरी है लेकिन सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट रैम, रोम और प्रोसेसर ये तीन चीजो के पास देखिए थोड़ा रिसर्च किजिए या फिर हमारे आर्टिकल पढिए उसके बाद स्मार्ट फ़ोन खरीदिये।।