नमस्कार दोस्तों। आपके लिए लेके आ गया हूँ। एक और जबरदस्त आर्टिकल this is one of the most popular series under 10,000 thousand के फोन जी हा चार महीने पहले किया था थोड़ा delay हो गया हर कोटर करते मतलब हर तीन महीने में करते हैं। sorry for the delay लेकिन दोस्तों ये जो लिस्ट है पांच नये फोन आ गयें है अगर आप हमारा पिछला आर्टिकल पढे तो। सभी जो फोन नये आए हुए हैं इसका मतलब पिछले दो तीन महीनों में लोन्च हुए हैं। बताने वाला हूँ। मेरे top 5 pic's for smartphone under 10,000 thousands

दोस्तों अगर आपने पहले हमारे आर्टिकल पढ़े हुए है तो आपको पता है। की हम स्टिक बैंच मार्क रखते properly research करते हैं। उसके बाद मै आप तक आर्टिकल शेयर करते हैं। for example दोस्तों 10,000 हजार के नीचे फोन है। minimum criteria ये है कि 6.5 इंच की स्क्रीन कम से कम होनी चाहिए और 4gb ram, 64gb storage होनी चाहिए पहले दोस्तों 3gb हुआ करता था 6,8 महीने पहले अब वो 4gb तक हो गया है रैम का under 10,000 thousand के फोन.64gb storage चाहिए। 5000 mAh की बैटरी चाहिए और अगर मैं किसी चीज को इम्पोर्टेन्ट देता हूँ तो दोस्तों वो देता हूँ performance को और हा कैमरा कम से कम तीन कैमरे होने चाहिए क्योंकि जो 10,000 जो दे रहे है। 



5).Lava myZ 


दोस्तों पांच वे नम्बर पे जो फोन आता है ना I know I might have been second or third number be लेकिन अगर आपने spacification का कम्पेरीजन किया है तो ये जो है slightly नीचे है but steel I like this phone ये भारतीय कम्पनी है और यह पहला ऐसा फोन है जो customize कर पाओगे इसमें


• display : 6.5" HD + IPS LCD

• Social : hileo g35

• Ram/Rom : 4gb/64 gb 

• battery : 5000 mAh

• Os : stock ui android 10

• Fingerprint scanner : yes

• camera : 13mp + 5mp + 2mp

• front camera : 16mp

• price : 8,999/-


ये सब आप देखते हो साथ में दोस्तों g35 hileo प्रोसेसर है वो आता है मेरे हिसाब से ये भी ठीक है। मेरी लिस्ट में 5 वे नम्बर पर है 8,999 रुपये इसकी किमत है मतलब बाकी जो फोन है वो 9,999 ₹ के है ये 8,999 ₹ मे ये सब कुछ मिलता है। 



4).Tecno pova


दोस्तों ये जो चौथे नंबर का फोन है उसका नाम थोड़ा अजीब सा है tecno pova लेकिन बहुत सारी बड़ी चीजे आती है बड़ी बैटरी, बडा प्रोसेसर, बडा डिसप्ले। 


• display : 6.8" HD + IPS LCD

• Social : Hileo g80 

• Ram/Rom : 4gb/64gb

• battery : 6000 mAh 

• Os : Hios 

• fingerprint scanner : yes

• camera : 16mp + 2mp + 2mp + Ai lens 

• front camera : 8mp

• price : 9,999/-


ये सब तो है ही 9,999 ₹ के लिए अगर आप बाकी spacification देखते हो तो डेफिनेटली it is number र्सिफ दोस्तों ये और ऊपर क्यों नहीं बड़ा इतने spacification होने के बाद भी क्योंकि इसका Os है I am not very happy कभी - कभी एडस वगेरा दिख जाते हैं और इसलिए एक्सपीरियंस के मामले में थोड़ा नीचे की तरफ है और इसलिए हमारी लिस्ट मे चौथे नम्बर पर आता है। 



3).Infinix hot 10


तीसरे नंबर पर आता है दोस्तों infinix hot 10 जो अभी - अभी लोन्च हुआ है 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन आती है दोस्तों अगर आपको बडे स्क्रीन के फोन चाहिए tecno pova and infinix hot 10 are for you. 


• Display : 6.78" HD + IPS LCD

• Soc : hileo g70

• Ram/Rom : 4gb/64gb

• battery : 5200 mAh 

• Os : xos 

• fingerprint scanner : yes 

• camera : 16mp + 2mp + 2mp + low light

• front camera : 8 mp

• price : 9,499/-


बाकी सब चीजे अच्छी है इसके अन्दर xos उसका जो Os ठीक ठाक है। दोस्तों और g70 का प्रोसेसर है मुझे इसके ऊपर एक्सपीरियंस थोड़ा ज्यादा अच्छा लगा और इसलिए tecno pova से ऊपर है over all 9,500₹ मतलब 9,499 इसकी price है यानि 500 ₹ से कम भी है। मेरी लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है। 



2). Realme narzo 20A 


Top 2 पे दोस्तों realme narzo 20A मुझे लगता है। उस price रेंज में सही नहीं है ये नहीं कहूंगा। क्योंकि अच्छा फोन है। in fact performance के मामले में मै कहूंगा। 


• Display : 6.5" HD + IPS LCD

• Soc : SD 665 

• Ram/Rom : 6gb/64gb

• battery : 5000 mAh 

• Os : realme ui android 10

• fingerprint scanner : yes 

• camera : 12mp + 2mp + 2mp

• front camera : smp

• price : 9,499/-

इसलिए ये हमारी लिस्ट में दुसरे नंबर पर है। 


1).Poco m2 



दोस्तों पहले नंबर का फोन है ना ये मतलब बाकी फोन नीचे है। और यह फोन पहले नंबर का फोन 1st पर है। मै बात कर रहा हूँ poco m2 के बारे में क्योंकि 6.53" inch की Fhd फुल Fhd + screen आती है बाकी सब मे दोस्तों आपको hd+ screen मिलती है इसमें Fhd+ screen है। 



• Display : 6.53" Fhd + IPS LCD 

• Soc : hileo g80 

• Ram/Rom : 6gb/64gb

• battery : 5000 mAh 

• Os : miui 12

• fingerprint scanner : yes

• camera : 13mp + 8mp + 5mp + 2mp

• front camera : 8mp 

• price : 9,999/-


Hileo g80 प्रोसेसर मिलता है साथ मे 6gb ram और 64gb storage बाकी सब 4 gb है one of the best processor in this price range ये मिलता है। आपको 5000 mAh की बैटरी है। 10 wat का फास्ट चार्जर support मिलता है। पिछे की तरफ caud camera मिलता है और क्या चाहिए दोस्तों दस हजार के अन्दर देखोगे तो poco m2 बहुत अच्छा है ये फोन इसलिए हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है यह फोन।।